ऑटोमोबाइल

ADVERTISEMENT
Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

हर शुक्रवार ग्राम चौपाल से बढ़ रहा विकास का रथ,: 5.7 लाख से अधिक प्रकरणों का निस्तारण


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्रामों में आयोजित की जा रही ग्राम चौपालों के सुखद, सार्थक व सकारात्मक परिणाम निखर कर सामने आ रहे  हैं और  ग्राम चौपालें गांवो  के विकास का ग्रोथ इंजन बन रही है । गांवों की समस्यायों का गांवों में समाधान हो रहा है।प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकासखंड के 2 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है और ग्राम चौपालों के आयोजन से गांव में विकास का रथ तेजी से बढ़ रहा है। चौपालों में ग्रामीण जनों की निजी समस्याओं के अलावा गांवो की स्थानीय सार्वजनिक समस्याओं का भी  समाधान किया जा रहा है। गांवो के विकास का रथ तेजी से आगे बढ़ रहा है।शुक्रवार को लखनऊ के विकास खण्ड बख्शी का तालाब के ग्राम -उसरना मे आयोजित ग्राम चौपाल को उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मोतिहारी, बिहार से वर्चुवली सम्बोधित कर रहे थे।


जनता चौपाल का आयोजन हर शुक्रवार को हो रहा है । यह चौपाल प्रत्येक विकास खंड की 2 ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही है। श्री मौर्य ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को प्रदेश सरकार अब उनकी चौखट पर ही सुलझा रही है ।  पंचायती राज व्यवस्था की मूल भावना को प्रतिबिंबित करती इस व्यवस्था के पीछे मंशा यह है कि विकास योजनाओं को सुदूर गांवों तक पहुंचाया जा सके। क्रियान्वयन से लेकर निगरानी तक की व्यवस्था गांव के स्तर पर हो सके। 

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इन चौपालों से विवादों के निस्तारण  तो हो ही रहा है, कृषि, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी  मूलभूत और बुनियादी सुविधाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने में मदद मिल रही है । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चौपालों में  उत्साह से गांव में ऐसा माहौल बना  है,कि  सरकार गांव व  गरीबों के द्वार पहुंच रही है। चौपाल से पूर्व गांव का निरीक्षण कर विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखना भी चौपालों के एजेंडे में रखा गया है, यही नहीं सोशल सेक्टर की  योजनाओं व लाभार्थीपरक योजनाओं  का क्रियान्वयन भी धरातल पर  देखना और क्रियान्वयन कराना भी चौपालों का मूल मकसद है।

कहा कि महिला सशक्तीकरण,   ग्रामीण जनों को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार सृजन के संबंध में भी मंथन  किया जा रहा है,ताकि सामुदायिक विकास संभव हो, सुशासन की ओर अग्रसर हो सकें। गांवों से युवा शक्ति के पलायन  को रोककर उन्हें उनके कौशल और हुनर के अनुरूप रोजगार व काम दिलाना भी ग्राम चौपालों के मूल में है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण  के सभी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड,  मुफ्त बिजली कनेक्शन, मुफ्त गैस कनेक्शन,  शौचालय, 90/95 दिन की मनरेगा से मजदूरी, आदि योजनाओं का लाभ दिया गया है, उन्होंने निर्देश दिये कि यदि किसी लाभार्थी को यह  सुविधाएं  किन्ही कारणों से नही मिल पायी हैं, तो उन्हे अविलम्ब सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। कहा कि किसी भी योजना मे भ्रष्टाचार  करने वाले किसी भी  अधिकारी /  कर्मचारी को किसी भी दशा मे माफ नही किया जायेगा। कहा कि जनवरी 2023   से उत्तर प्रदेश मे प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पचायतो मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।अब तक 1लाख 63 हजार से अधिक ग्राम चौपालो का आयोजन किया जा चुका है और 01 करोड़ से अधिक ग्रामीण इन चौपालो मे सम्मिलित हो चुके हैं।पिछले शुक्रवार तक 572926 प्रकरणों/समस्याओं का  निस्तारण

किया गया है।


उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों व किसानों  को सरकार द्वारा  दी जा रही सुविधाओं का भी उल्लेख किया और कहा कि  किसानो को प्रत्येक वर्ष तीन किस्तो  मे 6  हजार रूपये की धनराशि दी जा रही है। सरकार गांव, गरीब व किसानों के आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक उत्थान के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध व प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। कहा कि चौपालो मे किसानो को आर्गेनिक व प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित किया जाय, व इसके लिए सरकार द्वारा दी जा रही सभी  योजनाओं का लाभ दिलाया जाय।उप मुख्यमंत्री ने कहा गांव की सड़कें ग्रामीणो का हाईवे हैं, गांव की सड़को व ग्रामीण आन्तरिक गलियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से बनाया जाय। जिन पात्र लोगो को पक्के आवास नही मिल पाये हैं, उन्हे भी आवास दिये जायेगे, इसकी प्रक्रिया चल रही है, पात्रों की सूची पंचायतो मे चस्पा की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी सुविधाओं को दिये जाने के बाद, भी ग्रामीण श्रमशक्ति का ह्रास न होने पाये, इसके लिए ग्रामीणजनो को प्रेरित किया जाय। उन्होंने आह्वान किया कि प्रधान और जनप्रतिनिधि,समाजसेवी व ग्रामीण सभी लोग मिलकर महीने मे एक दिन सफाई अभियान चलायें। सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है।उन्होंने अधिकारो के साथ कर्तव्यबोध कराते हुये कहा कि सभी लोग सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन मे अपना सहयोग प्रदान करे। सभी लोग मिलकर अपने गांव को  आदर्श गांव बनायें। गांव  विकसित होगे,तो ब्लाक, तहसील और जिले विकसित होगे, और विकसित व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा होगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ग्राम चौपाल का बहुत ही पवित्र दिन है।वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर उन्होने सभी को बधाई  दी। कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का मूल मंत्र  वंदे मातरम् गान  था।आज पूरा देश इस दिन को उत्सव की तरह मना रहा है।पूरे देश में सामूहिक रूप से इस गान को गाया गया। देश मे वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष का स्मरणोत्सव मनाया गया।माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया है 

आजादी हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष और उनके बलिदान से मिली है।वंदे मातरम् गान का जप करके अंग्रेजी हुकूमत का सफाया किया गया।आज भारत, विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। कहा कि वंदे मातरम् एक मन्त्र है  एक ऊर्जा है, एक स्वप्न है एक संकल्प है। यह संकल्प सिद्धि का मंत्र' है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व देश व मुख्मन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है।सरकारी योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है कहा कि वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर आज हम हम सभी भ्रष्टाचार के खिलाफ संकल्प ले और यह सकल्प लें कि सरकार की किसी भी सुविधा को पाने के लिए अब कोई किसी को रिश्वत या घूस नहीं देगे।यदि कोई अधिकारी,कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगता है,तो आप सीधे मुझसे संपर्क करें। मेरे सरकारी आवास पर आकर मुझसे मिले।  ऐसे किसी भी अधिकारी कर्मचारी को  माफ नही किया जायेगा।जांच में यदि कोई अधिकारी कर्मचारी रिश्वत के आरोप में  दोषी सिद्ध पाया गया, तो उसको जेल भिजवाने का काम भी किया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को   प्रदेश के विभिन्न जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों /कर्मचारियों तथा ग्राम स्तरीय  कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement
Design by - Blogger Templates |