शुक्रवार की बात करें तो प्रदेश में शिमला-मनाली (7°C), नैनीताल (9°C) और जम्मू (10°C) से भी ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई। मेरठ का तापमान 5.9°C दर्ज किया गया। मेरठ के बाद 6.4°C के साथ इटावा दूसरे और 6.8°C के साथ बाराबंकी तीसरे नंबर पर रहा।
गोरखपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा समेत 30 जिलों में कोहरा छाया है। सर्द हवाएं चल रही हैं। कई जगह कोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी शून्य रह गई। मौसम विभाग (IMD) ने आज से अगले कुछ दिनों के लिए भयंकर ठंड का अलर्ट जारी किया है।
अयोध्या-सीतापुर समेत 23 जिलों में सीजन में पहली बार रेड अलर्ट है। लखनऊ-कानपुर समेत 31 जिलों में ऑरेंज और प्रयागराज समेत 14 जिलों में येलो अलर्ट है। धूप निकलने के चांस कम हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बेवजह यात्रा से बचिए।

