ऑटोमोबाइल

ADVERTISEMENT
Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

दिल्ली में लाल किले के पास बड़ा धमाका, धमाके में 8 लोगों की मौत


 राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के पास शनिवार शाम को एक खड़ी कार में जोरदार धमाका हो गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत और भगदड़ का माहौल बन गया। धमाका होते ही कार में भीषण आग लग गई, जिसने पास खड़ी दो अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि घटना में 2 से 3 लोग घायल हुए हैं।


*मेट्रो के शीशे भी चटकने की सूचना* 


घटना लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुई है, जो हमेशा भीड़भाड़ वाला इलाका रहता है। दमकल की पांच गाड़ियां और दिल्ली पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, धमाका सीएनजी लीक या किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ हो सकता है, लेकिन पुलिस ने सभी संभावनाओं की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी मौके पर बुलाई गई है ताकि विस्फोट के सही कारणों का पता लगाया जा सके।


स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतें तक हिल गईं और गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके की आवाज कई सौ मीटर दूर तक सुनी गई।


फिलहाल, इलाके को घेरकर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं।


अधिकारियों के अनुसार, “हर एंगल से जांच की जा रही है, यह सिर्फ तकनीकी विस्फोट था या कोई अन्य कारण, इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही की जा सकेगी।”


 *🔹 मुख्य बिंदु:* 

*लाल किले के पास खड़ी कार में जोरदार धमाका* 

*आग की चपेट में आईं तीन कारें, कई घायल* 

*5 दमकल गाड़ियां और पुलिस मौके पर* 

*फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी* 

*धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई* 

जनता से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस की जांच में सहयोग करें।

*धमाके की आवाज दरीबाकलां तक सुनाई दी गई।*

*धमाके के बाद पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर* 

*दिल्ली कर धमाके में आठ लोगों की मौत* 


*8 शव LNJP अस्पताल ले जाए गए* 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement
Design by - Blogger Templates |