भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आज रामलला के गर्भगृह में विराजमान होने की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव पूरे श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। यह आयोजन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में हो रहा है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के कई प्रमुख नेता भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं।
कार्यक्रम के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या धाम में रक्षा मंत्री का औपचारिक स्वागत करेंगे। इसके पश्चात रक्षा मंत्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता करेंगे।
