नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) के सांसद जगदंबिका पाल के जन्मदिवस के अवसर पर तुलसियापुर में आयोजित जन्मदिवस अभिनंदन समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जनसेवा और सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए लगभग चार हजार गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए। मंत्री शर्मा जी ने स्वयं कई गरीब परिवारों को अपने हाथों से कंबल प्रदान कर सेवा भाव का संदेश दिया।
अपने संबोधन में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने सांसद जगदंबिका पाल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जगदंबिका पाल जी जनता के प्रति पूर्णतः समर्पित ऐसे जननेता हैं, जिनकी बात दिल्ली से लेकर लखनऊ तक गंभीरता से सुनी जाती है। उन्होंने कहा कि सांसद पाल की प्राथमिकता हमेशा क्षेत्र का विकास और आमजन की भलाई रही है।
मंत्री शर्मा जी ने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा सिद्धार्थनगर जनपद में लगभग 2000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराए गए हैं, जिनमें से आधे से अधिक कार्य सांसद जगदंबिका पाल की अनुशंसा पर स्वीकृत और पूर्ण हुए हैं। इसके साथ ही विद्युतीकरण के क्षेत्र में भी उनके सतत प्रयासों से अनेक मजरों और गांवों में बिजली पहुंचाई गई, जिससे ग्रामीण जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव आया है। मंत्री शर्मा जी ने कहा कि नए साल और जन्मदिवस जैसे अवसरों पर विदेश या पर्यटन स्थलों पर न जाकर जनता के बीच रहकर उत्सव मनाना, उनके जनसेवक होने का प्रमाण है।
इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आज तेजी से उभरती हुई महाशक्ति बन रहा है। उन्होंने कहा कि जब माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे, तब भारत विश्व की ग्यारहवीं अर्थव्यवस्था था, जबकि आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि उन्होंने राजनीति को कभी सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं माना, बल्कि इसे जिम्मेदारी, सेवा और कर्तव्य के रूप में स्वीकार किया है।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौहान, चेयरमैन गोविंद माधव, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
