उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज माँ शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माँ कामाख्या की पावन नगरी गुवाहाटी (असम) पहुँचकर प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश व देशवासियों के सुख, समृद्धि, शांति एवं विकास की कामना की।
माँ कामाख्या के दर्शन उपरांत उप मुख्यमंत्री ने नववर्ष के अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य जी से लोक भवन में आत्मीय भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में विचार-विमर्श हुआ तथा एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएँ दी गईं।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माँ कामाख्या की पावन धरती आध्यात्मिक ऊर्जा एवं सांस्कृतिक चेतना का महान केंद्र है, जो राष्ट्र की एकता और सनातन परंपरा को सुदृढ़ करती है। उन्होंने यह भी कहा कि नववर्ष नए संकल्पों के साथ जनसेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों को और अधिक गति देने का अवसर है।
राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य जी ने भी उप मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं और उनके जनकल्याणकारी प्रयासों की सराहना की।यह भेंट आपसी सौहार्द, संघीय समन्वय तथा सांस्कृतिक एकता का प्रतीक रही।
