शहर के विकास कार्यों को और प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री एवं वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण विशेष समीक्षा बैठक नगर निगम मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक में माननीय महापौर सुषमा खर्कवाल जी, नगर आयुक्त गौरव कुमार, समस्त अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी अधिकारी, चीफ इंजीनियर (सिविल), चीफ इंजीनियर (आरआर), विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति, स्वच्छता प्रबंधन, शहरी अवसंरचना, कर संग्रहण, संपत्तियों के संरक्षण और जनसुविधाओं को और बेहतर बनाना रहा।
*सफाई व्यवस्था, नाइट स्वीपिंग और वेस्ट मैनेजमेंट पर जोर*
माननीय मंत्री जी ने बैठक में रोड स्वीपिंग, नाइट स्वीपिंग और कूड़ा उठान व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़कों की सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और नियमित रूप से सुबह और रात में सफाई कार्य सुचारू रूप से चलाए जाएं। उन्होंने नाइट स्वीपिंग व्यवस्था को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे शहर की स्वच्छता रैंकिंग को मजबूती मिलेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जोनल अधिकारी सफाई की निगरानी प्रतिदिन सुनिश्चित करें और शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही हो।
*विहिकल्स रिव्यू, टैक्स कलेक्शन और पार्किंग व्यवस्था पर मंथन*
बैठक में नगर निगम वाहनों की स्थिति, उनके बेहतर उपयोग तथा मरम्मत की व्यवस्था की समीक्षा की गई। टैक्स विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने कहा कि गृहकर, जलकर एवं अन्य करों का संग्रहण पारदर्शिता के साथ बढ़ाया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि नागरिकों को कर भुगतान के लिए सरल और सुलभ विकल्प उपलब्ध कराए जाएं ताकि कर वसूली में बढ़ोतरी हो सके।
पार्किंग समस्या पर चर्चा करते हुए मंत्री जी ने स्पष्ट कहा कि कहीं भी अवैध पार्किंग न होने पाए। निर्धारित पार्किंग स्थलों को चिह्नित कर सुचारू रूप से संचालित किया जाए तथा सड़कों पर अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई हो।
*नगर निगम की भूमि का संरक्षण होगा मजबूत*
माननीय मंत्री जी ने नगर निगम की सभी जमीनों की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि नगर निगम अपनी भूमि की वीडियोग्राफी ईटीएफ टीम की सहायता से कराए। इससे भविष्य में भूमि पर अवैध कब्जे या विवादों से बचाव होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि शहर की धरोहर है, इसे हर कीमत पर सुरक्षित रखना होगा।
*शहर के प्रत्येक मकान को मिलेगा यूनिक नंबर*
मकान नंबरिंग व्यवस्था को लेकर मंत्री जी ने कहा कि शहर के प्रत्येक मकान का एक नंबर निर्धारित होना चाहिए और यह नंबर मैप पर भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए। उन्होंने कहा कि इससे पते की पहचान में सरलता होगी, डाक-डिलीवरी, आपदा प्रबंधन और प्रशासनिक कार्यों में सहजता बढ़ेगी।
*स्वच्छता प्रोत्साहन समिति और इनकम बढ़ाने के निर्देश*
मंत्री जी ने जल्द से जल्द ‘स्वच्छता प्रोत्साहन समिति’ के गठन के निर्देश देते हुए कहा कि यह समिति स्थानीय स्तर पर नागरिक सहभागिता को बढ़ाएगी। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम को अपनी आय के स्रोतों को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रेंट विभाग अपनी वसूली की समीक्षा करे, एक निश्चित फार्मूला तैयार किया जाए और 31 दिसंबर से पहले कमेटी बनाकर आय में सुधार किया जाए।
*स्ट्रीट लाइट लाइनिंग, नालियों की सफाई और ग्राउंड वॉटर रिचार्ज पर बल*
मंत्री जी ने निर्देश दिए कि नगर निगम शहर में स्वयं की स्ट्रीट लाइट लाइनिंग व्यवस्था विकसित करे ताकि मरम्मत और प्रबंधन दोनों सुचारू रहें। नालियों की सफाई को समयबद्ध बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक नाली की कम से कम महीने में एक बार सफाई निश्चित रूप से कराई जाए। साथ ही शहर में ग्राउंड वॉटर रिचार्ज कार्यों को तेज करने पर जोर दिया, जिससे भू-जल स्तर नीचे न जाए।
*नियमित समीक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित*
मंत्री जी ने निर्देश दिया कि सभी जोनल अधिकारी हर 15 दिन में समीक्षा बैठक करें और नगर आयुक्त महोदय महीने में एक बार व्यापक समीक्षा अवश्य लें, ताकि कार्यों की गति और गुणवत्ता बनी रहे।
अंत में महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने कहा कि नगर निगम लखनऊ शहर को स्वच्छ, सुगम्य और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा मंत्री जी के दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।

