ऑटोमोबाइल

ADVERTISEMENT
Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

लखनऊ में महापौर सुषमा खर्कवाल ने किए ₹10.38 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास


 नगर निगम लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने सोमवार को शहर के विभिन्न वार्डों में करीब ₹10.39 करोड़ की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के तहत सड़कों, नालियों एवं नालों के निर्माण से शहर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाएगा। महापौर ने कहा कि यह सभी कार्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने, जल निकासी की समस्याओं से राहत दिलाने और आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ को स्वच्छ, सुगम और विकसित बनाने का नगर निगम का संकल्प निरंतर जारी है।

हैदरगंज तृतीय वार्ड में रक्षा विहार कॉलोनी, चुन्नू खेड़ा में डॉ. राजेश कुमार के आवास से राजन मिश्रा तृतीय के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत ₹38 लाख है। इसके अलावा बुद्ध विहार हांसखेड़ा में तीन अलग-अलग सड़कों के निर्माण कार्य हुए—पहला सुरेंद्र सिंह के मकान से रिमझिम सिंह के मकान तक ₹13.60 लाख, दूसरा मुनैजर तिवारी के मकान के सामने से प्रदीप पाण्डेय के मकान तक ₹19.50 लाख तथा तीसरा श्रीमती रेखा मौर्य से श्रीमती सुनीता देवी तक। वहीं, घोसियाना क्षेत्र में श्रीमती अंजू शुक्ला के मकान से एनएच-20 सर्विस लेन तक ₹20 लाख की लागत से सड़क और नाली निर्माण कार्य आरंभ किया गया।

कन्हैया माधवपुर द्वितीय वार्ड में फरीदपुर मुख्य मार्ग (गोले के होटल से गुरु दयाल मार्केट होते हुए सरकारी स्कूल तक) सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत ₹234.85 लाख (₹2.34 करोड़) है। लालजी टंडन वार्ड में मॉल जेहटा रोड से एम.डी. लॉन तक सड़क और नाली निर्माण कार्य ₹48.50 लाख की लागत से शुरू हुआ। बालागंज वार्ड में सीवर टैंक तिराहे से गौशाला रोड मुख्य मार्ग एवं आंतरिक गलियों में ₹125 लाख की लागत से नाली एवं सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा।



गढ़ीपीर खां वार्ड में अंकित श्रीवास्तव के आवास से मोहित द्विवेदी के आवास तक ₹25.08 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। कन्हैया माधोपुर प्रथम वार्ड में चोरपाटी चौराहा से मरी माता मोड़ तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य ₹0.55 लाख की लागत से किया जाएगा। न्यू हैदरगंज प्रथम वार्ड में किशोरगंज चौराहा से हरी मस्जिद के आगे तक ₹80 लाख की लागत से सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया।

सआदतगंज वार्ड में दो बड़े कार्य शामिल हैं—पहला अशोक विहार में गोविंद मिश्रा के मकान से आर.पी. मिश्रा के मकान तक एवं आंतरिक गलियों में ₹99.87 लाख की लागत से सड़क निर्माण, और दूसरा केतन विहार में चित्रांश स्कूल के सामने से पुष्कल मैरिज लॉन तक ₹100 लाख (₹1 करोड़) की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य। कश्मीरी मोहल्ला वार्ड में तीन विकास कार्य किए गए: नूरवाड़ी में मेहंदी हॉस्पिटल से श्री सरोज साहू के मकान होते हुए श्री हरीश चंद्र जी के मकान तक ₹28.50 लाख, सुदर्शन मंदिर से शुएब की दुकान तक ₹28.10 लाख, तथा गुड्डू प्रजापति के मकान से दलिहायी तक और सुल्तान बेग गेड़ैया मजार की ओर ₹29.60 लाख की लागत से सड़क एवं नाली निर्माण।

भवानीगंज वार्ड में दो कार्यों का शिलान्यास हुआ—टिकैटगंज की आंतरिक गलियों में ₹35 लाख की लागत से नाली एवं सीसी सड़क निर्माण, तथा खाला बाजार क्षेत्र में बैध जी वाली गली, गौरी शंकर मंदिर वाली गली और चुन्नी लाल हाता वाली गली में ₹82 लाख की लागत से सड़क सुधार कार्य। वहीं, बसंत विहार (आचार्य नरेंद्र देव वार्ड) में ₹62.68 लाख की लागत से सीसी रोड एवं नाली सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर मार्ग एवं जल निकासी सुविधा प्राप्त होगी।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि “जनसहयोग से ही विकास कार्य गति प्राप्त करते हैं। लखनऊ के प्रत्येक वार्ड में नागरिकों की भागीदारी ही हमारी विकास यात्रा की ऊर्जा है।” उन्होंने बताया कि इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत ₹10.39 करोड़ है और इन कार्यों के पूर्ण होने से शहर की सड़कों और जल निकासी व्यवस्था में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।

इन शिलान्यास कार्यक्रमों में उपविजेता पश्चिम विधानसभा श्री अंजनी श्रीवास्तव, विभिन्न वार्डों के पार्षदगण, पूर्व पार्षद श्री संतोष राय, मंत्री महानगर लखनऊ श्री यू.एन. पाण्डेय, महामंत्री मोहम्मद अनीस, मंडल महामंत्री श्री मनोज चौरसिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिंह शुक्ला, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष श्री कुलदीप श्रीवास्तव सहित नगर निगम के अधिकारी एवं क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement
Design by - Blogger Templates |