उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर श्रावस्ती स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित एक भव्य संगोष्ठी को संबोधित किया। यह संगोष्ठी गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी के धर्म की रक्षा के लिए दिए गए अद्वितीय और सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में आयोजित की गई थी।
उपमुख्यमंत्री ने साहिबजादों की वीरता को नमन करते हुए कहा कि इतनी कम आयु में धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए दीवारों में चुनवा दिए जाने का साहस इतिहास में विरला ही मिलता है। उन्होंने कहा कि "वीर बाल दिवस" आने वाली पीढ़ियों को हमारे गौरवशाली इतिहास और स्वाभिमान की याद दिलाता रहेगा।
राष्ट्र निर्माण का संकल्प: मौर्य जी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि साहिबजादों के आदर्शों को जीवन में उतारें और राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए निरंतर कार्य करें।
इस अवसर पर मंच पर अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:
नितिन अग्रवाल जी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार।
राम फेरन पाण्डेय जी, माननीय विधायक।
मिश्रीलाल वर्मा जी, भाजपा जिलाध्यक्ष।
दद्दन मिश्रा जी, जिला पंचायत अध्यक्ष।
संगोष्ठी में जिले के अन्य प्रतिष्ठितजन एवं भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने साहिबजादों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
