हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट से हरी झंडी मिलते ही उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने योग और वेलनेस के वैश्विक मानचित्र पर राज्य को नई पहचान दिलाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। बागपत जिले में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र एवं वेलनेस सेंटर स्थापित करने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
मंत्री ने बताया कि प्राचीन भारतीय योग, साधना और वेलनेस परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में उत्तर प्रदेश एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहा है। बागपत में स्थापित किए जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र एवं वेलनेस सेंटर न केवल सनातन योग परंपरा की आध्यात्मिक विरासत को सशक्त मंच प्रदान करेगा, बल्कि भारतीय जीवनशैली और समन्वित स्वास्थ्य दर्शन को विश्व पटल पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने का माध्यम बनेगा।
पर्यटन निदेशालय ने सेंटर के डिजाइन, वित्तपोषण, विकास, रखरखाव तथा उससे जुड़ी आध्यात्मिक और वेलनेस सुविधाओं के लिए अनुरोध-प्रस्ताव (आरएफपी) के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की हैं। निविदा जारी होने की तिथिः 15 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना को बागपत जिले के ग्राम हरिया खुर्द (पुरा महादेव) में 70.885 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया जाएगा। यह परियोजना पश्चिमी उत्तर प्रदेश को विशिष्ट पहचान देगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के निकट होने के कारण योग-साधना से जुड़े लोगों और कामकाजी पेशेवरों को भी आकर्षित करेगा। साथ ही, सतत पर्यटन को बढ़ावा देते हुए स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बागपत में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र एवं योग वेलनेस सेंटर परियोजना राज्य के पर्यटन परिदृश्य को एक नई दिशा प्रदान करेगी। यह महत्वाकांक्षी पहल उत्तर प्रदेश टूरिज्म पॉलिसी तथा बदलते वैश्विक यात्रा रुझानों के अनुरूप है, जहां योग और वेलनेस टूरिज्म तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत लागू किया जाएगा, जिससे पेशेवर प्रबंधन और उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकेंगी। साथ ही, वेलनेस सेंटर बागपत को एक प्रमुख वेलनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
