उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी आज जनपद सहारनपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने सर्किट हाउस, सहारनपुर पहुंचकर की, जहां उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं सम्मानित पार्टी पदाधिकारियों से शिष्टाचार भेंट कर जनपद से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री जी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार की प्राथमिकता आम जन तक योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से पहुंचाना है।
समीक्षा बैठक के उपरांत केशव प्रसाद मौर्य जी ने प्रेस वार्ता कर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया और प्रदेश सरकार की नीतियों, विकास कार्यों एवं जनहित से जुड़े विषयों पर जानकारी साझा की।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री जी अपने अगले कार्यक्रम के तहत एम आर एस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व सांसद एवं विधायक तथा ताम्र पत्र से सम्मानित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाबू मुल्की राज सैनी जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने बाबू मुल्की राज सैनी जी के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि ऐसे महान विभूतियों का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यार्थी एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों पर चलकर ही राष्ट्र और प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया जा सकता है।


