वाराणसी के तुलसी उद्यान में आज नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा की उपस्थिति में मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की और प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्रहित में रखे गए विचारों को गंभीरता एवं ध्यानपूर्वक सुना।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह में प्रधानमंत्री जी के विचारों को लेकर विशेष उत्साह एवं सकारात्मक वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब से काशी के सांसद बने हैं, तब से काशी की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का काशी से विशेष आत्मीय जुड़ाव है और वे सदैव काशी के सर्वांगीण विकास के बारे में सोचते रहते हैं। आज काशी में अधोसंरचना विकास, सड़क, घाट, मंदिर क्षेत्र विकास, स्वच्छता, पर्यटन, विद्युत व्यवस्था, आवागमन और नागरिक सुविधाओं में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है, जो प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच और मजबूत नेतृत्व का परिणाम है।मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में काशी न केवल आध्यात्मिक राजधानी के रूप में, बल्कि आधुनिक विकास के मॉडल के रूप में भी देश और दुनिया में अपनी पहचान बना रही है। काशी आज सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक स्मार्ट और जीवंत शहर के रूप में उभर रही है।
इसी अवसर पर अटल स्मृति दिवस का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में अटल जी के सिद्धांतों, उनके सुशासन, राष्ट्रभक्ति और दूरदर्शी नेतृत्व को स्मरण किया गया। मंत्री शर्मा ने कहा कि अटल जी ने अपने कार्यकाल में देश को नई दिशा दी और सुशासन की मजबूत नींव रखी।
अटल जी द्वारा प्रारंभ की गई स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना ने देश के बुनियादी ढांचे को नई गति प्रदान की, वहीं पोखरण में परमाणु परीक्षण के माध्यम से उन्होंने भारत की सामरिक शक्ति और आत्मविश्वास को विश्व पटल पर स्थापित किया। उनके साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रहित में लिए गए निर्णय आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों एवं अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
