आज दिनांक 18/12/25 को कैंट एरिया लखनऊ के AMC सेंटर एंड कॉलेज के परेड ग्राउंड में आर्मी के तमाम ट्रेनीज ऑफिसर्स के सम्मुख NDRF की टीम ने MCI एवं भूकंप से गिरी बिल्डिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन का डिमॉन्स्ट्रेशन दिया।
एन०डी०आर०एफ० के उप महा निरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में 11 एन०डी०आर०एफ० के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ की टीम ने मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सिविंदर सिंह, AVSM, कमांडेन्ट AMC Center And College की उपस्थिति में एवं मेजर जनरल V.K. पत्र, commandant and chief instructor, officer training college AMC की अध्यक्षता में वहां उपस्थित लगभग 250 ट्रेनीज ऑफिसर्स एवं 150 रेगुलर ऑफिसर्स के सम्मुख मल्टी कैजुअलिटी इंसीडेंट और भूकंप या वारफेयर धमाकों से क्षतिग्रस्त हुई या गिरी इमारतों में दबे लोगों के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन किस प्रकार से किया जाता है इसका विस्तारपूर्वक बारीकियों को समझाते हुए टीम ने प्रदर्शन किया।
NDRF के जवानों ने प्रथम चरण में किसी दुर्घटना में हुए मल्टी कैजुअलिटी में किस प्रकार से त्वरित रिस्पॉन्स कर घायलों का MCI triage करते हैं कैसे उनको प्रथम उपचार देते हैं और फिर उनको एडवांस ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल भेजते हैं इसको बखूबी प्रदर्शित किया ताकि पीड़ितों का जीवन बचाया जा सके।
दूसरे चरण में NDRF टीम ने भूकंप या वारफेयर के धमाकों से गिरी बहुमंजिला इमारत में किस प्रकार से फंसे हुए लोगों को लाइन सर्च, हैलिंग मेथड, टेक्निकल और कैनाइन मेथड से खोजा या पता लगाया जाता है और फिर टीम कैसे कटिंग उपकरणों का प्रयोग कर पीड़ित तक पहुच बनाकर फंसे हुए व्यक्तियों को सुरक्षित कैसे बाहर निकलती है इसका भी बखूबी प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में NDRF ने अपने उपकरणों को भी सभी आर्मी ऑफिसर्स को दिखाया।
प्रदर्शन के दौरान 40 सदस्यीय NDRF टीम का नेत्रत्व 11 ndrf के क्षेत्रिय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ के प्रभारी श्री अनिल कुमार पाल, उप कमांडेंट ने को किया जिसमें 5 अधीनस्थ अधिकारी एवं 34 र्रेस्कुएर भी शामिल रहे। इस प्रदर्शन में SDRF का स्वान दस्ता भी शामिल रहा जिनके डॉग ने भी फंसे हुए व्यक्तियों को पता लगाने में मदद की।


