भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने भारत को 301 का टारगेट दिया है। न्यूजीलैंड ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 300 रन जुटाए। मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक रन डेरिल मिचेल ने बनाए। उन्होंने 71 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। डेवोन कॉनवे (67 गेंदों में 56) और हेनरी निकोल्स (69 गेंदों में 62) ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। विल यंग (12), ग्लेन फिलिप्स (12) सस्ते में लौटे। कप्तान माइकल ब्रेसवेल 16 के निजी स्कोर पर रनआउट हुए। हालांकि, चौथे नंबर पर उतरे डेरिल दूसरे छोर पर डटे रहे। उन्होंने ब्रेसवेल के साथ छठे विकेट के लिए 39 और क्रिस्टियन क्लार्क (नाबाद 24) के संग सातवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। काइल जैमीसन 8 रन बनाकर नाबाद रहे। जकारी फाउल्केस ने एक रन बनाया। भारत की ओर से हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो जबकि कुलदीप यादव ने एक विकेट हासिल किया।
भारतीय टीम ने चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। राहुल ने 49वें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर जीत की नैया पार लगाई। राहुल 29 और सुंदर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।विराट कोहली ने 93, श्रेयस अय्यर ने 49 और कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन बनाए।
