आज दिनांक 13.01.2026 को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी डा0 भीमराव अम्बेडकर सभागार में निषाद पार्टी द्वारा 13वें 'कार्यकर्ता संकल्प दिवस' आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मौर्य जी के आगमन पर डा0 संजय निषाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ अपार जनसैलाव ने भव्य स्वागत किया गया।
मौर्य जी ने मंच से सम्बोधन में कहा कि यह दिन केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि यह सामाजिक न्याय, स्वाभिमान, अधिकार और संकल्प का प्रतीक है। निषाद पार्टी का संकल्प दिवस उस संघर्ष की याद दिलाता है, जिसमें वर्षों तक वंचित समाज ने अपने हक, सम्मान और पहचान के लिए आवाज उठाई।
उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निषाद समाज सदियों से जल, जंगल और जमीन से जुड़ा रहा है। देश की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और परंपराओं में आपका अमूल्य योगदान रहा है, लेकिन दुर्भाग्यवश लंबे समय तक आपको आपके अधिकारों से वंचित रखा गया। निषाद पार्टी ने इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष का बीड़ा उठाया और समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि डा0 संजय निषाद जी को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूँ कि उन्होंने समाज की पीड़ा को समझते हुए उसे राजनीतिक ताकत में बदलने का कार्य किया। आज निषाद समाज की आवाज विधानसभा से लेकर संसद तक गूंज रही है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में गरीब, वंचित, पिछड़े और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इस सरकार की नीतियों का केंद्र बिंदु हैकृसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।
निषाद समाज के कल्याण के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं
मछुआरों के लिए निषादराज नाविक दुर्घटना बीमा योजना
मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहायता
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों का विस्तार
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास योजनाएं
हमारा संकल्प है कि निषाद समाज का कोई भी परिवार विकास की मुख्यधारा से वंचित न रहे।
अंत में कहा कि कुछ लोग समाज को जाति और वर्ग के नाम पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं, निषाद समाज अब जाग चुका है। वह जानता है कि कौन उसके हित में काम कर रहा है और कौन केवल भ्रम फैलाकर सत्ता हासिल करना चाहता है। विश्वास दिलाता हूँ कि उप मुख्यमंत्री के रूप में मैं सदैव निषाद समाज के सम्मान, अधिकार और विकास के लिए आपके साथ खड़ा रहूँगा।
इस अवसर पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार में. कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद जी, भारत सरकार में. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू जी,. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी,. राज्य मंत्री (स्वत्रंत प्रभार) दयाशंकर सिंह जी,. जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य प्रतिष्ठितजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।


