गोसाईगंज क्षेत्र के कबीरपुर में स्थित रॉयल पदमा ढाबे पर मंगलवार को स्थानीय पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में गोसाईगंज तथा सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के लगभग दो दर्जन पत्रकारों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय पत्रकारों को एकजुट करना और उनकी समस्याओं एवं चुनौतियों पर खुलकर चर्चा करना था।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र प्रताप ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। पत्रकारिता क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों, जोखिमों और समस्याओं के बीच एकता की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। इसी उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों की सर्वसम्मति से 'गोसाईगंज/सुशांत गोल्फ सिटी प्रेस क्लब' नामक समिति का गठन किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार राजीव दीक्षित ने नवगठित प्रेस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि यह क्लब स्थानीय पत्रकारों की आवाज को मजबूती से बुलंद करेगा और उनकी एकजुटता का प्रतीक बनेगा। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र सिंह ने पत्रकारिता को आज के समय में अत्यंत चुनौतीपूर्ण, जोखिम भरा तथा उद्देश्यपूर्ण कार्य बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि नई पीढ़ी के पत्रकारों का उत्साहवर्धन करना और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करना आवश्यक है, ताकि पत्रकारिता की परंपरा आगे बढ़ सके।
बैठक में सुमित श्रीवास्तव, फुरकान राईन, राजीव दीक्षित, अर्जुन तिवारी, सर्वेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनिल प्रजापति, सत्येंद्र, गंगाचरण, दिव्यांशु त्रिपाठी, राम सुमिरन, अभिषेक यादव सहित कई अन्य स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने प्रेस क्लब के माध्यम से क्षेत्रीय मुद्दों को उठाने और पत्रकार हितों की रक्षा करने का संकल्प लिया। यह नवगठित क्लब गोसाईगंज एवं सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के पत्रकारों के लिए एक मजबूत मंच साबित होगा।
