लखनऊ की एक महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। शाहीन के कब्जे ए के-47 बरामद हुई है। डाक्टर शाहीन को जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने साथ ले गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शाहीन को अपने साथ ले गई है। यह भी सामने आया कि वह फरीदाबाद के आतंकी डॉ. मुजम्मिल शकील की सहयोगी और गर्लफ्रेंड थी। शाहीन की कार को मुजम्मिल इस्तेमाल किया करता था। शाहीन की कार से एके-47 राइफल, जिंदा कारतूस और अन्य सामग्री बरामद हुए हैं।
शाहीन का पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क से भी संबंध था। डॉ. शाहीन भी फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ी हुई थी। साथ ही शाहीन का कई बार जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के बीच यात्रा का रिकॉर्ड भी मिला है। जाँच एजेंसियाँ अब उसके मोबाइल डेटा, बैंकिंग रिकॉर्ड और विदेशी कॉल डिटेल्स खंगाल रही हैं।
बता दें कि शाहीन की गिरफ्तारी आतंकी मॉड्यूल को लेकर हुई है। इस मॉड्यूल के मुख्य आतंकी मुजम्मिल, डॉ. आदिल अहमद, इमाम इरफान समेत 7 गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं अब तक 2900 किलो विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं।
