लखनऊ में सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 120 बहादुर '120 बहादुर' मूवी देखने पहुंचे हैं। फिल्म एक्टर फरहान अख्तर के साथ वह प्लासियो मॉल में मूवी देख रहे हैं। मूवी भारत-चीन युद्ध पर आधारित है। इसमें फरहान अख्तर ने परमवीर चक्र सम्मानित मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाई है।
अखिलेश यादव के मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। राजनीति के जानकार इसे वोट बैंक से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि मूवी में अहीर समुदाय के इतिहास और उनकी बहादुरी को दर्शाया गया है।
फिल्म 120 बहादुर 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की उस वीरता भरी लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी थी। फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अंतिम सांस तक रणभूमि नहीं छोड़ी।
