आज *यातायात माह नवम्बर 2025* के अंतर्गत *बस स्टॉप मोहनलालगंज* पर सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय* एवं *प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह द्वारा ऑटो एवं टेंपो चालकों* की एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बड़ी संख्या में चालकों ने भाग लिया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा निम्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई:
1. *यातायात नियमों का पालन* – जैसे निर्धारित लेन में चलना, सिग्नल का पालन, रॉन्ग साइड न चलना आदि।
2. *ओवरलोडिंग से बचाव* – सवारी की संख्या निर्धारित सीमा में ही रखना।
3. *सवारी चढ़ाने-उतारने के लिए निर्धारित स्थान का ही प्रयोग करना।*
4. *वाहनों की फिटनेस, बीमा, लाइसेंस एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र अद्यतन रखना।*
5. *हेलमेट, सीट बेल्ट एवं अन्य सुरक्षा उपायों का पालन करना।*
6. *नशे की हालत में वाहन न चलाना।*
7. *ऑटो/टेंपो में महिला सुरक्षा व मिशन शक्ति संबंधी जानकारी देना।*
इसके अतिरिक्त *ऑनलाइन चालान प्रक्रिया*, *सीसीटीवी निगरानी*, एवं *ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही* के बारे में भी जानकारी दी गई।
अंत में सभी चालकों को *यातायात नियमों का पालन करने, ट्रैफिक अनुशासन बनाए रखने* एवं *सड़क सुरक्षा में सहयोग* करने की *शपथ दिलाई गई*।
*थाना मोहनलालगंज पुलिस* द्वारा यह अभियान *जन सहयोग एवं सड़क सुरक्षा* के उद्देश्य से निरंतर चलाया जा रहा है।
