पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को बहराइच, कानपुर, प्रतापगढ़, एटा, बलिया और चंदौली समेत विभिन्न जिलों में हुए सड़क हादसों में 12 लोगों की जान गई, जबकि मंगलवार देर रात उन्नाव, जौनपुर, सहारनपुर, भदोही, हमीरपुर और इटावा में 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इन हादसों में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए जा रहे कई तीर्थयात्री भी शिकार हुए है.
