गुजरात ATS ने तीन आतंकी पकड़े UP कनेक्शन आया सामने
November 09, 2025
गुजरात ATS गिरफ्तारी की अधिक जानकारी देने के साथ ही पूरे मामले में बड़ा खुलासा करने वाली है। मामले पर अभी अधिक जानकारी मिल सकती है। बताया गया कि तीनों आतंकी दो अलग अलग मॉड्यूल का हिस्सा हैं। तीनों के ISIS से जुड़े होने की जानकारी मिली है। इनमें दो यूपी से हैं।देश को दहलाने के लिए प्लानिंग में लगे कई आतंकी पकड़े गए हैं। आतंकी हथियार एक्सचेंज करने के लिए इधर से उधर आ जा रहे थे, जिस बीच उनको गिफ्तार किया गया है। वे देश भर में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। गुजरात से तीन आतंकी पड़के गए हैं। गुजरात ATS ने इनकी गिरफ्तारी की है। इनमें दो आतंकी वेस्टर्न यूपी के रहने वाले हैं। एक हैदराबाद का है। बताया गया कि तीनों ट्रेंड आतंकी हैं और इनकी उम्र करीब 30 से 35 साल की बीच की है।
