लखनऊ के पारा इलाके से यूपी ATS ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद मिले लखनऊ कनेक्शन के चलते कार्रवाई की गई। इसके पहले भी ATS लखनऊ में मड़ियांव, कैसरबाग समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है।
"इस मामले में मास्टरमाइंड डॉ. शाहीन सईद और उसके भाई डॉ. परवेज को पकड़ चुकी है। उन दोनों से पूछताछ की जा रही है।
ATS ने लखनऊ में मड़ियांव, कैसरबाग समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है। रविवार को स्कॉर्पियो से ATS पारा इलाके के कुंदन विहार पहुंची। यहां से 2 लोगों को उठाया और अपने साथ लेकर चली गई। ATS तीन दिनों से संदिग्धों की रेकी कर रही थी।
