ऑटोमोबाइल

ADVERTISEMENT
Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

महिला सुरक्षा, साइबर जागरूकता एवं अपराध नियंत्रण हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन

 

आज दिनांक 11.11.2025 को सहायक पुलिस आयुक्त, कृष्णानगर, श्री रजनीश वर्मा द्वारा ग्राम परवर पूरब, थाना बिजनौर क्षेत्र में एक *ग्राम चौपाल एवं जनजागरूकता कार्यक्रम* का आयोजन किया गया।


चौपाल में ग्राम की महिलाएं, बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने अत्यंत उत्साहपूर्वक सहभागिता की।


*चौपाल के मुख्य बिंदु :*


*महिला सुरक्षा पर जागरूकता :*

सहायक पुलिस आयुक्त महोदय ने महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष बल दिया।

उन्होंने महिलाओं को हेल्पलाइन (1090 – महिला शक्ति हेल्पलाइन) तथा त्वरित पुलिस सहायता (112) का उपयोग करने की जानकारी दी।

ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि *किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या हिंसा की घटना को अनदेखा न करें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।*


*साइबर अपराध से बचाव :*

उपस्थित जनसमूह को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सतर्क किया गया।

बताया गया कि अज्ञात लिंक, कॉल, QR कोड या OTP किसी के साथ साझा न करें।

साइबर ठगी की स्थिति में *हेल्पलाइन 1930 अथवा www.cybercrime.gov.in* पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।


*सीसीटीवी कैमरों की आवश्यकता :*

उन्होंने कहा कि आज के समय में सीसीटीवी कैमरे अपराध नियंत्रण का सशक्त माध्यम हैं।गांव में सार्वजनिक स्थलों, मुख्य मार्गों तथा प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगाए जाने से अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।सभी ग्रामवासियों से सामूहिक सहयोग से कैमरे लगवाने का आग्रह किया गया।


*फेरी वालों व संदिग्ध व्यक्तियों से सावधानी :*

श्रीमान द्वारा लोगों को सचेत किया गया कि कुछ असामाजिक तत्व फेरी लगाने या सामान बेचने के बहाने घरों में प्रवेश कर टप्पेबाजी अथवा चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

ग्रामीणों से अपील की गई कि वे ऐसे व्यक्तियों पर नजर रखें, पहचान होने पर स्थानीय पुलिस को सूचित करें और अपरिचित व्यक्तियों को घरों में प्रवेश न करने दें।


*इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर पुलिस-जन सहयोग को मजबूत बनाना, अपराधों की रोकथाम करना तथा महिला एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना रहा।*



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement
Design by - Blogger Templates |