कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित रामचौरा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस महत्वपूर्ण दौरे में उनके साथ अपर मुख्य सचिव बाल एवं महिला कल्याण विभाग सुश्री लीना जौहरी, आईसीडीएस की निदेशक सुश्री सरनीत कौर ब्रोका, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्रेयश कुमार, तथा संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री के आगमन पर केंद्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो एवं स्थानीय समुदाय द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात माननीय मंत्री ने केंद्र में आयोजित अभिभावक–आंगनवाड़ी बैठक की गतिविधियों का अवलोकन किया, जिसमें अभिभावकों की सहभागिता एवं बच्चों की सीखने–समझने की प्रक्रिया को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी तथा *निशाना खेल* जैसी शारीरिक एवं मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। *चमकते बच्चे* कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को उनकी प्रतिभा, नियमितता एवं प्रगति के आधार पर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में केंद्र में पंजीकृत सभी बच्चों को ताजे फलों का वितरण किया गया तथा तीन बच्चों को औपचारिक रूप से विदाई–प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनके विद्यालय जीवन में प्रवेश का सम्मानपूर्ण और उत्साहपूर्ण आरंभ सुनिश्चित हो सके।
निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री ने आंगनवाड़ी केंद्र में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, रिकॉर्ड संधारण, कार्यालयी कार्यपद्धति तथा पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने केंद्र पर तैनात आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो एवं सहायिका से संवाद करते हुए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, लाभार्थियों तक सेवाओं की पहुँच, तथा समयबद्ध वितरण की स्थिति जानी। स्थानीय महिलाओं, गर्भवती एवं धात्री माताओं ने भी अपनी समस्याएँ और सुझाव मंत्री के समक्ष रखे, जिन पर उन्होंने विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
मंत्री ने मौके पर ही आयोजित गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर लाभार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। इस कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय आधारित आयोजनों की निरंतरता और जनसहभागिता को बढ़ावा मिला। निरीक्षण के अंतिम चरण में आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा तैयार हॉट कुक्ड मील का वितरण किया गया, जहाँ मंत्री ने भोजन की गुणवत्ता और पोषण मानकों की भी समीक्षा की।
दौरे के सफल संचालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्रेयश कुमार एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन पर विभागीय टीम द्वारा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आंगनवाड़ी केंद्र की सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु प्रतिबद्धता दोहराई गई।

