आज दिनांक 26.11.2025 को सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज विकास कुमार पाण्डेय द्वारा थाना मोहनलालगंज का *त्रैमासिक निरीक्षण अत्यंत सावधानी एवं गहनता के साथ सम्पन्न किया गया।* निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना की *समग्र कार्यप्रणाली, अभिलेखों के संधारण, महिला सुरक्षा संबंधी प्रयासों, मालखाने की व्यवस्था, शस्त्रों के रख-रखाव तथा पुलिसकर्मियों की कार्यदक्षता का विस्तृत मूल्यांकन किया।*
*निरीक्षण की प्रमुख विशेषताएँ निम्न प्रकार रहीं*—
1.*अभिलेख व रजिस्टरों का विस्तृत परीक्षण*
सहायक पुलिस आयुक्त ने थाना मोहनलालगंज में रखे गए समस्त अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि भविष्य में अभिलेख अद्यतन रखते हुए शत-प्रतिशत पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
2. *महिला सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों की समीक्षा*
निरीक्षण में महिला अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर तथामिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाने द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तार से परीक्षण किया गया।
3. *मालखाना निरीक्षण एवं शस्त्रों का रख-रखाव*
मालखाने से संबंधित रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त ने मालखाने में रखे गए शस्त्रों व माल-मुक्ता वस्तुओं की भौतिक स्थिति का भी अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपनिरीक्षकों एवं स्टाफ द्वारा शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास भी कराया और शस्त्र संचालन के दौरान सावधानियों तथा मानक प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
4. *परिसर व्यवस्था—श्रेष्ठ स्वच्छता एवं अनुशासन का उदाहरण*
थाना परिसर, कार्यालय कक्ष, रिकॉर्ड रूम और बाहरी क्षेत्र में स्वच्छता व व्यवस्था उच्चतम स्तर की पाई गई।माल-मुकदमाती वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग व संरचना उत्तम प्रबंधन का आदर्श उदाहरण रही।आगंतुकों/जनसामान्य के लिए पृथक पार्किंग व्यवस्था को उन्होंनेजनहित में नवीन, सुविचारित व उपयोगी पहल बताया।
आगंतुकों/जनसामान्य के वाहनों हेतु अलग से बनाई गई पार्किंग व्यवस्था को उन्होंने अत्यंत उपयोगी एवं जनहितकारी बताया।
5. *चौकीदारों को बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश*
निरीक्षण के क्रम में क्षेत्र के चौकीदारों को उपस्थित कर उनकी भूमिका,सूचना तंत्र तथा सतर्कता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।उन्हें स्पष्ट निर्देशित किया गया कि वे ग्राम क्षेत्र की प्रत्येक महत्वपूर्ण गतिविधि, संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति एवं आपराधिक प्रवृत्तियों की जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं, जिससे अपराधों की रोकथाम को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
6. *कर्मियों की कार्यप्रणाली पर बल*
सहायक पुलिस आयुक्त महोदय ने थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिस स्टाफ को निर्देशित किया कि वे अनुशासन, जिम्मेदारी, त्वरित प्रतिक्रिया तथा जनसेवा की भावना को प्राथमिकता दें।
7.*सैनिक सम्मेलन का आयोजन*
निरीक्षण के दौरान *सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा थाना मोहनलालगंज में सैनिक सम्मेलन भी आयोजित किया गया*, जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों से उनकी समस्याओं, सुझावों तथा कार्यगत आवश्यकताओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई।उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रत्येक समस्या का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा तथा पुलिसकर्मियों के हितों एवं कल्याण से जुड़े मुद्दों पर सतत ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि—
*“थाने का सुचारु संचालन ही जनता के विश्वास की आधारशिला है। ऐसे में स्वच्छता, अभिलेख प्रबंधन, समयबद्ध विवेचना और जनता से सकारात्मक व्यवहार अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।”*




