क्षेत्र के अपराधियों के नाम, पता एक क्लिक पर मिलेगा। जियोमैपिंग के जरिये क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और हॉट स्पॉट चिन्हित किये। कोई घटना होने पर जियोमेपिंग का होगा इस्तेमाल। पुलिस तत्काल घटना स्थल के पास के सीसीटीवी के फुटेज खंगालेगी। साथ ही चिन्हित अपराधियों से पूछताछ करेगी। गोसाईंगंज सर्किल में जियोमेपिंग का काम शुरू। इससे घटना की जांच और आरोपियो को पकड़ने में ना केवल आसानी होगी, बल्कि कम समय मे केस साल्व होगा।
पुलिस ने गोसाईंगंज क्षेत्र में जनसहयोग से सीसीटीवी फुटेज लगवाये और खराब पड़े सही कराए। अब जियोमैपिंग का सहारा लेकर अपराधियो के गिरेबां तक पहुंचेगी पुलिस.
