ऑटोमोबाइल

ADVERTISEMENT
Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

विजन डाक्यूमेंट में पर्यटन को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए विभिन्न सत्रों में हुआ गहन विचार मंथन


 उत्तर प्रदेश के पर्यटन को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने तथा अधिक से अधिक पूंजी निवेश आकर्षित करने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के लिए विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विषय पर आज योजना भवन में एक उच्चस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पर्यटन से जुड़े विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी एवं अन्य विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। पर्यटन के विस्तार के लिए दीर्घकालिक रणनीति तैयार करने के लिए विभिन्न सत्रों में गहन विचार विमर्श किया गया।

इस एक दिवसीय कार्यशाला में मा0 मुख्यमंत्री जी के सलाहकार श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री अमृत अभिजात, महानिदेशक पर्यटन श्री राजेश कुमार एवं पूर्व मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने अपने विचार एवं सुझाव तथा निवेश की संभावनाओं पर मंथन किया। इसके अलावा विभागीय प्राथमिकताओं एवं नीतिगत सुधारों पर चर्चा की गयी। कार्यशाला में योजना विभाग, आयुष, संस्कृति विभाग तथा राज्य परिवर्तन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इसके अलावा विभिन्न सत्रों में नीति आयोग के प्रतिनिधियों तथा राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।

मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने अपने विशेष संबोधन में कहा कि पर्यटन सदैव और सर्वदा रहने वाला क्षेत्र है। उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन में पहले पायदान पर है, जबकि विदेशी पर्यटन में चौथे पायदान पर है। मौजूदा वर्ष 2025 में जबकि अभी एक महीना शेष है, पर्यटकों का आगमन नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, बीते सात वर्षों के दौरान 2019 का कुंभ और 2025 का महाकुंभ हमारी पर्यटन प्रगति को दर्शाता है। अयोध्या, काशी की तरह ही मथुरा में भी आधारभूत संरचना के विकास पर जोर दिया। मुख्यमंत्री के सलाहकार ने वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में पर्यटन की भूमिका को अहम बताया। साथ ही, सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए इस क्षेत्र में कुशल और प्रशिक्षित युवा पीढ़ी को लाने को प्राथमिकता सूची में रखने को कहा है। उन्होंने पर्यटन में कॉरपोरेट की भूमिका, हाइवे और एक्सप्रेस-वे के किनारे वे-साइड एमिनिटीज के विकास और सस्टेनेबल टूरिज्म जैसे प्रमुख बिंदुओं पर भविष्य के लिए सुझाव दिए।

प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य अमृत अभिजात ने विकसित उत्तर प्रदेश @2047 पर एक एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पर्यटन और उससे जुड़ी सूक्ष्म जानकारी कार्यशाला में उपस्थित गणमान्य लोगों को दी। उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में राज्य सरकार द्वारा हवाई, रेल, सड़क सहित अन्य कनेक्टिविटी विकसित किए जाने से प्रदेश में पर्यटन में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली। बेहतर प्रशासन और अपराधमुक्त माहौल ने भी आगंतुकों को आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यूपी में म्यूजियम की वृहद् श्रृंखला है। माननीय मुख्यमंत्री जी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शौर्य संग्रहालय का काम भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने पर्यटन में सोशल मीडिया, डिजिटल माध्यम, संस्कृति आधारित पर्यटन, स्किल डेवलपमेंट, स्मार्ट टूरिज्म और टूरिस्ट सेफ्टी पर अपने विचार प्रस्तुत किए। महाकुंभ-2025 के दौरान महज 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन को बड़ी उपलब्धि बताया।   

अमृत अभिजात ने आगे कहा, लखनऊ को यूनेस्को की क्रिएटिव सिटी ऑफ़ गैस्ट्रोनॉमी के रूप में मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान सिर्फ़ एक सम्मान नहीं, यह हमारी सांस्कृतिक विरासत, नवाचार और पाक-कला की बेमिसाल समृद्धि का वैश्विक उत्सव है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। इसके अलावा महानिदेशक पर्यटन श्री राजेश कुमार ने स्थायी एवं समावेशी विकास पर जोर दिया। उन्होंने स्थानीय निवासियों को रोजगार पैदा करने के लिए नवाचार तथा विभिन्न आर्थिक गतिविधियां संचालित करने का सुझाव दिया। इसके अलावा अपने विशेष संबोधन में मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन उ0प्र0 ने अहम सुझाव दिए। उन्होंने केरल की तर्ज पर वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने की आवश्यकता बतायी।

यूपीएसटीडीसी के प्रबंध निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि यूपीएसटीडीसी टूर पैकेजों को लंबी अवधि के प्रवास, सांस्कृतिक गतिविधियों और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपयोग के अनुरूप पुन: डिज़ाइन कर रहा है। ईको-टूरिज्म निदेशक पुष्प कुमार के0 ने वेटलैंड पुनर्स्थापना, वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर को मजबूत करने और प्रकृति आधारित पर्यटन मॉडल पर राज्य की प्राथमिकताओं को साझा किया। उन्होंने दुधवा, पीलीभीत और कतर्नियाघाट को मॉडल साइटों के रूप में प्रस्तुत किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने इस कार्यशाला में भाग लेने वाले विशेषज्ञों तथा अधिकारियों को कार्यशाला की सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि उ0प्र0 पर्यटन लगातार विस्तार की ओर बढ़ रहा है। कई ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थानों को यूनेस्कों की स्थायी सूची में शामिल कराने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि समर्थ उत्तर प्रदेश-2047, संकल्प से समृद्धि तक स्टेकहोल्डर्स की इस एक दिवसीय कार्यशाला पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा कि आज कार्यशाला में दिये गये बहुमूल्य सुझावों को विधिवत परीक्षण कराकर पर्यटन विकास के लिए एक रोडमैप के रूप में शामिल कराया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement
Design by - Blogger Templates |