राहुल गांधी ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 'हाइड्रोजन बम' फोड़ दिया। 1 घंटे 20 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने दावा किया कि 2024 के हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी हुए और कांग्रेस महज 22 हजार वोटों से हार गई। वोट चोरी में ब्राजीलियन मॉडल की फोटो से लेकर फर्जी एड्रेस जैसे 5 तरीके इस्तेमाल हुए। बीजेपी ने आरोपों को फर्जी बताते हुए राहुल पर पलटवार किया है। https://youtu.be/ujllSR2tMOg?si=e7kGoNWvtjAktrC6
5 नवंबर को राहुल गांधी ने H-फाइल्स नाम का एक प्रजेंटेशन दिखाकर हरियाणा में वोट चोरी के आरोप लगाए। राहुल के मुताबिक बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से इसे तरीके से अंजाम दिया गया।
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी का वीडियो फुटेज दिखाया। इसमें हरियाणा के इलेक्शन रिजल्ट से दो दिन पहले 6 अक्टूबर 2024 को सैनी मुस्कराते हुए कह रहे हैं, 'मैंने शुरू से ये कहा है कि बीजेपी सरकार बना रही है। हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं।'
राहुल ने कहा, ‘यह ‘व्यवस्था’ वोट चोरी की है। एग्जिट पोल में कांग्रेस जीत रही थी। हरियाणा में 5 कैटेगरी में 25 लाख वोटों की चोरी हुई। राज्य में कुल 2 करोड़ वोटर्स हैं, यानी हर 8 में से 1 वोट फर्जी था। इसके चलते कांग्रेस 22 हजार वोट से हारी।'

