UPSTF को मिली कामयाबी अन्तर्राज्यीय स्तर पर वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के 4 तस्करो को किया गिरफ्तार
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से STF ने 245 प्रतिबन्धित तोते व 12 अदद मोर (राष्ट्रीय पक्षी) किया बरामद
Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त -मो० वशीम उर्फ अरमान , मो० आयूब, नितेश दिवाकर, अमन कुमार के पास से 12 मोर INDIAN PEAFOWL (PAVO CRISTATUS), 245 अदद तोते, ROSE RING PARAKIT (PISTTACULA KRAMERI),
3 मोबाइल फोन,1 इनोवा वाहन संख्या UP70FR0489, 3 छोटे/बडे पिजडे व 05 अदद प्लास्टिक के झोले हुवे बरामद
Stf ने सभी अभियुक्तों को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रोड रखौना चौराहा थाना क्षेत्र राजा तालाब जनपद वाराणसी से किया गिरफ्तार
