ऑटोमोबाइल

ADVERTISEMENT
Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

मंत्री नन्दी ने बैंकिंग लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स 2025 में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की


 उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी सोमवार को होटल ताज लखनऊ में इंडियन इनवेस्टर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित 10वें बैंकिंग लीडरशिप समिट एवं अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जिसमें मंत्री नन्दी ने बैंकिंग सेवा और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रीय बैंकों के अधिकारियों एवं प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देते हुए विभिन्न उद्योगों में हजारों करोड़ का निवेश करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख बैंकर, नीति-निर्माता, उद्योगपति, वित्तीय विशेषज्ञ, वरिष्ठ नौकरशाह, शिक्षाविद् और उद्यमी एक मंच पर एकत्र हुए। कॉन्क्लेव का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को अगले दौर की आर्थिक छलांग दिलाना तथा निवेश प्रवाह, एमएसएमई सशक्तीकरण, क्रेडिट सुधार और नई औद्योगिक रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श करना था।

इस अवसर पर मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक उच्च-विश्वास और उच्च-दक्षता वाला औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र बना रहा है जो वैश्विक मानकों पर पूरी तरह खरा उतरेगा। 



इस दौरान मंत्री नन्दी ने निर्यात-उन्मुख उद्योगों के तीव्र विकास, एनआरआई निवेश को सुगम बनाने, विश्वस्तरीय मैन्युफैक्चरिंग जोन एवं लॉजिस्टिक्स हब के निर्माण तथा मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और हाई-टेक क्षेत्रों के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की।उन्होंने राज्य की औद्योगिक विकास यात्रा और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

      उद्घाटन सत्र को टीजीआई एसएमई कैपिटल, मुंबई के सीईओ एवं मैनेजिंग पार्टनर अजय ठाकुर ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने एमएसएमई क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है। राज्य का जीडीपी ग्रोथ रेट 8.2 प्रतिशत तक पहुँच गया है, बारह कंपनियों का एसएमई लिस्टिंग हुआ है, पूँजी प्रवाह बढ़ा है और उद्यमियों में वित्तीय जागरूकता अभूतपूर्व रूप से बढ़ी है। इससे उत्तर प्रदेश देश के सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित हो रहा है।

 कैनरा बैंक के अजित कुमार मिश्रा ने बताया कि उनका बैंक उत्तर प्रदेश को वर्ष 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में पूर्ण सहयोगी है। एक्सप्रेस-वे, इथेनॉल उत्पादन, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, खाद्य प्रसंस्करण तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वित्त पोषण किया जा रहा है। 



 रेडिको खेतान के साकेत ने प्रति व्यक्ति आय में जीडीपी से भी तेज वृद्धि को राज्य की बढ़ती क्रय शक्ति का प्रमाण बताया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अजय खन्ना तथा बैंक ऑफ इंडिया के अमरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना तथा अन्य एमएसएमई योजनाओं में सहज और त्वरित वित्त पोषण की जानकारी दी।

        इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह ने डिजिटल लेंडिंग, औद्योगिक क्रेडिट के आधुनिकीकरण तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की औद्योगीकरण में निर्णायक भूमिका पर जोर दिया।

समिट का समापन भव्य अवार्ड सेरेमनी के साथ हुआ जिसमें बैंकिंग, उद्योग, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्यमिता क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।

        अदाणी ग्रुप, रेडिको ग्रुप, अमूल, मानसिंह गोयल ग्रुप, नवभारत डिफेंस सिस्टम सहित अनेक प्रमुख संस्थानों को उद्योग एवं कॉरपोरेट उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए गए। 

        बैंकिंग श्रेणी में कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक आदि ने विभिन्न श्रेणियों में सर्वोच्च सम्मान प्राप्त किए। 

         व्यक्तिगत पुरस्कारों में अमरेंद्र कुमार, अजित कुमार मिश्रा, ब्रजेश कुमार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ बैंकरों को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अधिकारी घोषित किया गया।

        इस कॉन्क्लेव ने बैंकिंग, उद्योग, शिक्षा और कृषि क्षेत्र के सभी हितधारकों को एक मंच पर लाकर उत्तर प्रदेश के निवेश माहौल को और सुदृढ़ करने, एमएसएमई को सशक्त बनाने तथा अगली पीढ़ी के औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए। लखनऊ एक बार फिर राष्ट्रीय नीति संवाद और आर्थिक नेतृत्व के प्रमुख केंद्र के रूप में सामने आया।

         इस अवसर पर इंडियन इन्वेस्टर्स फेडरेशन, उत्तर प्रदेश राज्य परिषद के अध्यक्ष आर.के. शरण एवं उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता श्रीवास्तव ने सभी सम्मानित अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी आंगतुकों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement
Design by - Blogger Templates |