सोने और चांदी की कीमत आज (12 दिसंबर) ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 दिनों में 10 ग्राम सोने की कीमत 4,114 बढ़कर 1,32,710 हो गई है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, चांदी के दाम 6,899 बढ़कर 1,95,180 रुपए किलो हो गई है। ये लगातार तीसरे दिन अपने ऑल टाइम हाई पर है।
इस साल अब तक सोने की कीमत 56,548 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,32,710 रुपए हो गया है।
चांदी का भाव भी इस दौरान 1,09,163 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,95,180 रुपए प्रति किलो हो गई है।
