ऑटोमोबाइल

ADVERTISEMENT
Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

स्वच्छ सर्वेक्षण जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल सम्पन्न, नगर आयुक्त XI ने मेयर XI को 6 विकेट से हराया


 स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 के अंतर्गत आम जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का रोमांचक फाइनल मुकाबला शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया। फाइनल में महापौर XI और नगर आयुक्त XI आमने-सामने थीं, जहां नगर आयुक्त XI ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेयर XI को 6 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच में टॉस नगर आयुक्त XI ने जीता और कप्तान ललित कुमार ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। मेयर XI ने इस निर्णय का लाभ उठाते हुए सधी हुई बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के मुख्य स्कोरर पार्षद मुकेश सिंह रहे, जिन्होंने 56 रनों की शानदार पारी खेली वहीं पार्षद व टीम के कप्तान सौरभ सिंह 'मोनू' ने नाबाद 30 रन की पारी खेली। वहीं पार्षद अनुराग मिश्रा 'अन्नू' ने 46 रन बनाकर टीम के स्कोर को प्रतिस्पर्धी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।



लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर आयुक्त XI की टीम ने धैर्य और अनुशासन के साथ बल्लेबाजी की। टीम ने 24.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 216 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। टीम की सफलता में विकास सिंह का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 53 रनों की प्रभावी पारी खेली। वहीं अनिल सिंह ने 46 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को विजय के करीब पहुंचाया।

टूर्नामेंट के समापन पर विभिन्न पुरस्कार भी घोषित किए गए। बेस्ट बैटर का खिताब पार्षद मुकेश सिंह को मिला, जिनकी उत्कृष्ट बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। बेस्ट बॉलर का सम्मान आकाश कुमार को मिला। पूरे टूर्नामेंट में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विकास सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।



समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता नगर आयुक्त XI टीम को ट्रॉफी प्रदान कर बधाई दी। महापौर ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषय को खेल के माध्यम से जोड़ना सराहनीय पहल है।

कार्यक्रम में पार्षद दल के उप नेता सुशील तिवारी 'पम्मी', अनेक पार्षदगण तथा नगर निगम के अधिकारीगण भी मौजूद रहे। टूर्नामेंट ने स्वच्छता संदेश को आमजन तक पहुंचाने में प्रभावी भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement
Design by - Blogger Templates |