नगर की साफ–सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और जमीनी स्थिति का आकलन करने के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को जोन 8 के विभिन्न वार्डों का विस्तृत दौरा किया। इस निरीक्षण में लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी भी उनके साथ मौजूद रहीं। मंत्री जी और महापौर जी दोनों ने कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था की खराब स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
दौरे की शुरुआत जोन 8 के खरिका प्रथम वार्ड से हुई, जहाँ तेलीबाग, सुभानी खेड़ा, देवी खेड़ा और मोहारीबाग क्षेत्रों में नालियों में समय पर सफाई न होने और सड़कों पर गंदगी पाए जाने पर मंत्री श्री खन्ना ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी। महापौर श्रीमती खर्कवाल ने भी सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति और ड्रेस कोड का पालन न होने पर असंतोष जाहिर किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नागरिक सुविधाओं से जुड़ी सेवाओं की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके बाद मंत्री श्री खन्ना ने खरिका द्वितीय वार्ड का दौरा किया, जहाँ उन्होंने काशीराम कॉलोनी में जलनिकासी और सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को तुरंत सफाई अभियान तेज करने और नालियों का नियमित रखरखाव करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि बरसात में जलभराव की समस्या न बढ़े, इसके लिए समय पर कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है।
जोन 8 के इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड स्थित ईश्वरी खेड़ा गांव में भी स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। यहां सफाई व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति देखकर मंत्री ने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की और कड़े निर्देश दिए कि विस्तारित क्षेत्र की उपेक्षा कतई न की जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम का दायित्व प्रत्येक मोहल्ले और गांव में समान रूप से सेवा उपलब्ध कराना है।
राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के चिल्लावाँ बाजार, अमौसी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री जी को कई समस्याएं दिखाई दीं। यहां स्ट्रीट लाइटें खराब मिलीं और नाला उफनता पाया गया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को नाला तुरंत साफ कराने के आदेश दिए। स्थानीय निवासियों ने पंपिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाने से जुड़ी समस्या भी मंत्री जी के संज्ञान में रखी, जिसके समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। माननीय मंत्री जी ने कहा कि नाले के पानी की निकासी को सुचारू करने के लिए जल्द ही उचित समाधान लागू किया जाएगा।
जोन 8 के राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड, नटकुर में सफाई व्यवस्था अपेक्षाकृत बेहतर पाई गई। यहां स्थानीय लोग व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। माननीय मंत्री जी ने संतोष जताते हुए कहा कि अन्य वार्डों में भी इसी स्तर की कार्यकुशलता दिखनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, श्रीमती नम्रता सिंह, चीफ इंजीनियर सिविल महेश वर्मा, जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी, अधिशासी अभियंता शील श्रीवास्तव सहित नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
जोन 8 में पाई गई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए माननीय मंत्री आदरणीय श्री सुरेश खन्ना जी ने जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री जितेंद्र गांधी और एसएफआई श्रीमती मीरा राव सहित संबंधित टीम के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि साफ–सफाई व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की कोताही पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


