डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को जियामऊ स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। रैन बसेरे में रहने वाले लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं रैन बसेरा प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम ने बताया कि लखनऊ में 25 स्थाई रैन बसेरे एवं 41 अस्थाई रैन बसेरे हैं। इन रैन बसेरों में लगभग 3000 से अधिक लोग रहते हैं। यहां रहने वाले लोगों के भोजन, अलाव एवं आवश्यकता के अन्य सामान की व्यवस्था सरकार द्वारा कराई जा रही है। यहां रहने वाले लोगों का नियमित चिकित्सकीय परीक्षण, दवाओं एवं फागिंग भी कराई जा रही है। डिप्टी सीएम ने जियामऊ के रैन बसेरे में रहने वाले लोगों से विस्तार से बातचीत करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
