आलमबाग चौराहे स्थित मार्केट में बुधवार को आयोजित जन-संपर्क कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने व्यापारियों, कारोबारियों और स्थानीय निवासियों को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेशवासियों के नाम भेजी गई महत्वपूर्ण पाती के विषय में विस्तार से अवगत कराया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने ध्यानपूर्वक मुख्यमंत्री के संदेश को सुना और इस पहल की सराहना की।
महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा लिखी गई यह पाती एक अत्यंत गंभीर और संवेदनशील विषय पर जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु जारी की गई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में कानूनी प्रक्रिया के तहत अवैध रूप से निवास कर रहे घुसपैठियों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई निरंतर जारी है। ऐसे में नागरिकों की सतर्कता और सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घरेलू या व्यावसायिक कार्य के लिए किसी भी व्यक्ति को नियुक्त करने से पूर्व उसकी पहचान अवश्य सत्यापित करें, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी स्थिति उत्पन्न न हो।
महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में जन-जागरूकता सबसे अहम भूमिका निभाती है। समाज के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाए। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं इस विषय को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश की सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, और सुरक्षा ही समृद्धि की आधारशिला है।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए अनेक जन-प्रतिनिधि, व्यापारी एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से पार्षद सौरभ सिंह मोनू जी, रंजीत सिंह जी, पार्षद प्रतिनिधि गिरीश मिश्रा जी, वरिष्ठ भाजपा नेता मान सिंह जी, नानक चंद लखमानी जी, राकेश श्रीवास्तव जी, भाजपा नेता करुणेश त्रिपाठी जी, भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पा श्रीवास्तव जी, आलमबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय संमुख जी, संरक्षक राम कुमार वर्मा जी, वरिष्ठ महामंत्री मो. हसीब बबलू जी, तेजपाल तेजू जी, अजीत वर्मा जी, पप्पू यादव जी, मो. इदरीश बबलू जी सहित अनेक व्यापारीगण शामिल रहे।


