आज पूर्वाह्न 11.00 बजे से लोक निर्माण विभाग मुख्यालय, लखनऊ स्थित विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जिला मिशन प्रबन्धक (डीएमएम - जिला मिशन प्रबन्धक, ग्रामीण आजीविका मिशन) एवं ब्लाक मिशन मैनेजर (बीएमएम - ब्लाक मिशन मैनेजर, ग्रामीण आजीविका मिशन) प्रतिभाग किया।
मौर्य जी ने कार्यशाला के दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, जमीनी स्तर पर आ रही चुनौतियों पर चर्चा तथा मिशन के लक्ष्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप बेहतर समन्वय एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कार्यशाला से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण महिलाओ के आजीविका संवर्धन से जुड़े कार्यक्रमों को नई गति मिलेगी। लखपति दीदियो की संख्या बढ़ाने, नमो ड्रोन दीदियो की सक्रियता सुनिश्चित करने सहित समूहो की संख्या बढ़ाने व निष्क्रिय समूहो को सक्रिय किये जाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया जा रहा है।
मौर्य जी ने कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन की उपलब्धियों, चल रही योजनाओं एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं की जानकारी भी प्रस्तुत की गई। उप मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पहुंचे।
उप मुख्यमंत्री जी ने कार्यशाला के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली बी सी सखियो, विद्युत सखियो, लखपति दीदियो व टीएचआर प्लान्ट्स मे कार्य करने वाली दीदियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लगभग रू 400करोड़ के बैंक क्रेडिट लिंकेज का प्रतीकात्मक चेक वितरण किया जायेगा। बी सी सखी कार्यक्रम का राष्ट्रीय कृत चार बैको - बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैक, सेन्ट्रल बैक आफ इण्डिया व यूनियन बैंक के साथ एम ओ यू किया जायेगा। कैडर मानदेय के पोर्टल की लान्चिग की जायेगी। प्रदेश मे सर्वाेत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन डी एम एम व बी एम एम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं 5 प्रोमोटर्स को लेटर आफ कम्फर्ट जारी किये जायेगे तथा 5 प्रोमोटर्स को कम्प्लीशन प्रमाण पत्र वितरित किये जो लगभग रू 7.34 करोड़ की सब्सिडी का पेमेन्ट किया जायेगा। इसके अलावा अच्छा कार्य करने वाले 5 जनपदीय रिसोर्स परशन, पीएम एफ एम ई योजना के 5 लाभार्थियों, खाद्य प्रसंस्करण विभाग 11 अधिकारियो को उनके बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। कानपुर नगर, बरेली, सुल्तानपुर व प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारियो को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना कराने मे विशेष रूचि लेने के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग बी एल मीना, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास सौरभ बाबूू, आयुक्त ग्राम्य विकास जी0एस0 प्रियदर्शी, मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती दीपा रंजन, विशेष सचिव/निदेशक खाद्य प्रसंस्करण श्री टी0के0 शिबू, जीएम यूनियन बैंक आफ इण्डिया श्री राजेश कुमार, जीएम बैंक ऑफ बरौडा श्री अमरेन्द्र कुमार एवं अन्य गणमान्य अतिथियों/विभागीय अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में जिलों से आयी सखियॉ सम्मिलित हुई।


