शहर में स्वच्छता, जल निकासी और नागरिक सुविधाओं को लेकर प्रशासनिक सक्रियता एक बार फिर देखने को मिली। शुक्रवार को माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना जी के साथ सुषमा खर्कवाल जी ने जोन-1 के विभिन्न वार्डों में औचक निरीक्षण कर स्वच्छता व्यवस्था की गहन समीक्षा की। निरीक्षण का उद्देश्य जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना और लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करना रहा।
*विक्रमादित्य–महात्मा गांधी वार्ड में गंदगी पर नाराज़गी*
निरीक्षण की शुरुआत जोन-1 अंतर्गत विक्रमादित्य महात्मा गांधी वार्ड स्थित योजना भवन, डायमंड डेयरी एवं उदयगंज क्षेत्र से हुई। यहां नालियों की खराब सफाई और सड़कों पर फैली गंदगी को लेकर माननीय मंत्री जी व महापौर जी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई कराने और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
*मलबा फैलाने वालों पर जुर्माने के आदेश*
निरीक्षण के दौरान डायमंड डेयरी उदयगंज क्षेत्र यह भी पाया गया कि कुछ स्थानों पर सड़क पर मलबा और कचरा अव्यवस्थित रूप से डाला गया है। इस पर मंत्री जी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे तत्वों के विरुद्ध बिना किसी ढिलाई के जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नागरिकों की सहभागिता भी उतनी ही आवश्यक है।
*डायमंड डेयरी पंपिंग स्टेशन क्षेत्र की स्थिति का जायजा*
इसके बाद डायमंड डेयरी के पास स्थित पंपिंग स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। वर्षों से खाली पड़े एक प्लॉट में भारी मात्रा में जमा मलबा पाए जाने पर अधिकारियों को तत्काल उसे हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही संबंधित प्लॉट स्वामी के विरुद्ध कड़ा जुर्माना लगाने के भी सख्त आदेश दिए गए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।
*बाबू बनारसी दास वार्ड में हैदर कैनाल पर फोकस*
जोन-1 के बाबू बनारसी दास वार्ड में निरीक्षण के दौरान हैदर कैनाल की रिटेनिंग वॉल की जर्जर स्थिति सामने आई। माननीय मंत्री जी व महापौर जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वॉल की मरम्मत शीघ्र कराई जाए और कैनाल के आसपास नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, जिससे जलभराव और दुर्घटनाओं की संभावना को रोका जा सके।
*लालकुआं वार्ड में पेयजल पाइपलाइन हटाने के निर्देश*
लालकुआं वार्ड के निरीक्षण के दौरान नालियों से होकर गुजर रही पेयजल पाइपलाइन पर विशेष चिंता जताई गई। मंत्री जी ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए उक्त पाइपलाइन को तत्काल हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नालियों की सफाई और कूड़े के नियमित उठान पर भी जोर दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद सुशील तिवारी 'पम्मी' जी ने मंत्री जी को अवगत कराया कि क्षेत्र में साफ सफाई के लिए कई पत्र उनके द्वारा कार्यदायी संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान को लिखे गए उसके बावजूद भी वार्ड में साफ सफाई के कार्य का हैंडओवर कंपनी के द्वारा नहीं लिया गया है। जिसको लेकर मंत्री जी द्वारा अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द निपटारा कराने के निर्देश दिए हैं।
*नज़रबाग वार्ड में सख्ती, वेतन कटौती के निर्देश*
नज़रबाग वार्ड के सुंदरबाग क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाई गई तो मंत्री जी ने कड़ा रुख अपनाते हुए जोनल अधिकारी से लेकर अधीनस्थ कर्मचारियों तक के दो दिन के वेतन में कटौती के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वच्छता में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।
*जेसी बोस वार्ड में यूरिनल व सीवर व्यवस्था पर निर्देश*
जेसी बोस वार्ड में निरीक्षण के दौरान नालियों की समुचित सफाई, सार्वजनिक यूरिनल निर्माण तथा सीवर की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मंत्री जी ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं का सीधा संबंध आम नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर से है।
*वरिष्ठ अधिकारियों की रही मौजूदगी*
पूरे निरीक्षण अभियान के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अरुण कुमार गुप्त, चीफ इंजीनियर (सिविल) महेश वर्मा, चीफ इंजीनियर (आरआर) मनोज प्रभात, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, जोन-1 के जोनल अधिकारी ओपी सिंह, अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा तथा सेनेटरी ऑफिसर कुलदीपक सिंह सहित नगर निगम एवं जलकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दिए गए आदेशों का पालन समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि नगर में स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर और प्रतिबद्ध है।
* वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री आदरणीय सुरेश खन्ना जी* ने कहा कि “लखनऊ एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण शहर है, जहां स्वच्छता, जलनिकासी और नागरिक सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। नगर निगम और संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि नालियों की नियमित सफाई, कूड़े का समयबद्ध उठान और सीवर व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रहे। जो भी अधिकारी या कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
* महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी* ने कहा कि “नगरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साफ-सफाई, पेयजल और सीवर से जुड़े कार्यों में गुणवत्ता और नियमितता बेहद आवश्यक है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जमीनी स्तर पर कार्य करें और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें, ताकि लखनऊ को स्वच्छ और सुव्यवस्थित शहर बनाया जा सके।”
