उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने उ0प्र0 की स्थापना दिवस की स्मृति में आयोजित होने वाले उ0प्र0 दिवस-2026 को दिव्य एवं भव्य बनाकर वैश्विक पहचान देने के लिए प्रेरणा स्थल में की जा रही तैयारियांे का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 24 से 26 जनवरी, 2026 तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय समारोह राजधानी में बड़े पैमाने पर मनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा है कि दुनिया के अनेक हिस्सों में रहने वाले प्रदेशवासियों को इस अवसर पर अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जायेगा, इसके साथ प्रदेशवासियों को नये उ0प्र0 का दर्शन कराया जाए। इसलिए यूपी दिवस-2026 को शानदार एवं भव्य ढंग से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यूपी दिवस प्रदेश के 75 जनपदों के जिला मुख्यालयों पर भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें जनपद वासियों को जिले की स्थापना एवं उसकी विकास यात्रा से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो सके।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि उ0प्र0 की सांस्कृतिक विरासत, गौरवशाली अतीत तथा आर्थिक शक्ति एवं विकास यात्रा को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए विदेशो में स्थित भारतीय दूतावासों में यूपी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा देश के सभी राजभवनों को भी इस आयोजन से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जनपद, मण्डल और राज्य स्तर पर गायन, नृत्य, वादन एवं नाटक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी। जिले स्तर पर आयोजित किये जाने वाले समारोहों में जिले की विकास यात्रा पर केन्द्रित विशेष फिल्म भी प्रदर्शित की जायेगी। इसके अलावा उ0प्र0 गौरव सम्मान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान और माटीकला बोर्ड सम्मान प्रदान किये जायेगे। जयवीर सिंह ने कहा कि राज्य के उद्यमियों, खिलाड़ियों, महिलाओं, चिकित्सकों, वैज्ञानिकों और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित कर प्रदेश की प्रतिभा और परिश्रम को सम्मान दिया जायेगा।
जयवीर सिंह ने कहा कि इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश के गृह मंत्री अमित शाह जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने आयोजन की गरिमा और जन सुविधाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा, पार्किंग, यातायात, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय और मेडिकल सुविधाओं में किसी भी स्तर पर कोई कमी बर्दाश्त नहीं जायेगी।
मंत्री ने कहा कि यूपी दिवस के सफल आयोजन के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) सहित 100 से अधिक स्टॉल लगने हैं। एमएसएमई सहित अन्य विभागों के सहयोग और समन्वय स्थापित किया जा रहा है। संस्कृति मंत्री ने अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा कि स्टॉल, दुकानों और प्रदर्शनियों के लिए पर्याप्त जगह की व्यवस्था की जाए। साथ ही, आगंतुकों की सुविधा का खास ख्याल रखा जाए। आयोजन स्थल पर लोगों के प्रवेश और निकास का विशेष ध्यान रखा जाए।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के राष्ट्र प्रेरणा स्थल के निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक (संस्कृति विभाग) डा0 सृष्टि धवन, सहायक निदेशक (संस्कृति विभाग) तुहिन द्विवेदी एवं सहायक निदेशक (राज्य संग्रहालय) डॉ. विनय कुमार सिंह, डा0 वीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

