पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अंतर्गत थाना कृष्णानगर पुलिस ने त्वरित, प्रभावी एवं तकनीकी कार्रवाई करते हुए मात्र 72 घंटे के भीतर गुमशुदा व्यक्ति रजनीश कुमार को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की कार्यकुशलता का प्रमाण है, बल्कि समाज के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी भी प्रस्तुत करती है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गुमशुदा रजनीश कुमार विद्युत विभाग में कार्यालय सहायक के पद पर कार्यरत है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह बीते कई महीनों से लगातार ऑनलाइन गेमिंग में लिप्त था। जिन प्रमुख ऑनलाइन गेम्स का वह नियमित रूप से प्रयोग कर रहा था, उनमें शामिल हैं—
👉 Blocky Blast Puzzle
👉 Subway Surfers
👉 Snap Style Dress Up
👉 Vortella Dress Up
👉 Plonky etc.
इन गेम्स के दौरान विभिन्न ऑनलाइन लोन एप्स के माध्यम से उसने लगभग 40 लाख रुपये तक का कर्ज ले लिया। लोन की अदायगी न हो पाने की स्थिति में उसे लगातार कॉल्स के माध्यम से मानसिक दबाव बनाया गया तथा निजी फोटो/वीडियो वायरल करने की धमकियां दी गईं। इसी मानसिक तनाव और भय के कारण उसने स्वयं के अपहरण की झूठी सूचना देकर घर से निकलकर दिल्ली होते हुए बरेली चला गया।
घटना की सूचना मिलते ही कृष्णानगर पुलिस ने दो विशेष टीमें गठित कर लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की जांच की। तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय सूचना तंत्र और निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप गुमशुदा व्यक्ति को जनपद बरेली से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए संबंधित व्यक्ति की ऑनलाइन गेमिंग एवं डिजिटल लोन के दुष्परिणामों को लेकर काउंसलिंग भी कराई।
कृष्णानगर पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से परिजनों ने पुलिस विभाग की भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह मामला समाज के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि अनियंत्रित ऑनलाइन गेमिंग और डिजिटल लोन किस प्रकार व्यक्ति और परिवार को गंभीर संकट में डाल सकते हैं।
कृष्णानगर पुलिस की इस तत्पर और पेशेवर कार्रवाई से प्रभावित होकर परिजनों ने पुलिस विभाग की भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह प्रकरण दर्शाता है कि पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के निर्देशन में कार्यरत टीमें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी तकनीकी दक्षता, संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ जनहित में कार्य कर रही हैं।
"" इस सराहनीय उपलब्धि के लिए कृष्णानगर पुलिस टीम की प्रशंसा की गयी
" पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ एवं थाना कृष्णानगर पुलिस टीम नागरिकों से अपील करता है कि वे ऑनलाइन गेमिंग एवं लोन एप्स के प्रयोग में सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार के दबाव या साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल पुलिस से संपर्क करें।
