बैटल स्पोर्टडांस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा संस्कृत पाठशाला महाविद्यालय में आयोजित बैटल स्पोर्टडांस नेशनल चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्पोर्टडांस शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छोटे बच्चों, युवाओं एवं बालिकाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती हैं तथा उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को भी जागृत करती हैं।
उपमुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने युवाओं से खेल, कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन स्थापित जन शिक्षण संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ के लाभार्थियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से एक जनपद–एक उत्पाद योजना के अंतर्गत तैयार चिकनकारी उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि आज कौशल प्रशिक्षण आत्मनिर्भर भारत अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिससे ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं, विशेषकर महिलाओं को विभिन्न ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, पूर्वोत्तर रेलवे के सेक्शन इंजीनियर के. बी. पंत, अर्जुन पुरस्कार विजेता रचना गोविल, एकल फ्यूचर अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी सहित युवा कलाकार, प्रतियोगी एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
