स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का ऑनलाइन सिस्टम कुछ दिनों के लिए ठप रहने वाला है।
पोर्टल से जुड़ी अहम सेवाएं अस्थायी रूप से बंद होंगी।
जिससे आम लोगों के जरूरी काम रुक सकते हैं।
जानिए, क्यों थमने जा रहा है रजिस्ट्रेशन का पूरा सिस्टम।
उत्तर प्रदेश के स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग से जुड़ी एक अहम सूचना सामने आई है। विभाग के ऑनलाइन पोर्टल से संबंधित सर्वर को एनआईसी(NIC) की ओर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड यानी एनजीसी(NGC) पर स्थानांतरित किया जा रहा है। इस कारण विभाग की ऑनलाइन सेवाएं 11 नवंबर तक प्रभावित रहेंगी।
पत्र के अनुसार 8 नवंबर से 11 नवंबर तक यानी चार दिनों के लिए यह सर्वर ट्रांसफर प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान ऑनलाइन लेखपाल पंजीकरण और अन्य सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। हालांकि विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस अवधि में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यस्थलों पर उपस्थित रहेंगे ताकि जरूरी परीक्षण और तकनीकी कार्य समय पर पूरे किए जा सकें।
महानिरीक्षक निबंधन नेहा शर्मा ने सभी अधिकारियों से अपील की है कि वे इस अवधि में सतर्क रहें और विभाग के सुचारू संचालन में सहयोग दें।
