सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर के नेतृत्व में चौकी सर्राफा अन्तर्गत हरीश फैशन मार्ट में सर्राफा व्यापारियों के साथ गोष्ठी आहूत की गयी । गोष्ठी में कृष्णानगर पुलिस फोर्स के साथ सर्राफा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व सदस्यगण उपस्थित रहे, जिनके द्वारा निम्नांकित विन्दुओँ पर चर्चा की गयी –
1. सर्राफा बाजार में यातायात दबाव।
2. सर्राफा दुकानों पर लगे श्रमिकों के सत्यापन।
3. सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन ।
4. सर्राफा की दुकानों पर लगने वाले गार्ड्स ।
सर्राफा व्यापारियों द्वारा सर्राफा बाजार में यातायात दबाव, सर्राफा की दुकानों पर कार्य कर रहे श्रमिकों के सत्यापन, महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन एवं सर्राफा दुकानों पर गार्डों की नियुक्ति सम्बन्धी विन्दुओँ को उल्लिखित किया गया । उल्लिखित विन्दुओँ के सम्यक निवारण हेतु आपरेशन दृष्टि ( कैमरा अधिष्ठापन), आपरेशन पसारा ( सुरक्षा गार्ड) आदि के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये दुकान के बाहर रोड पर वाहन पार्किंग को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये। आगन्तुक सर्राफा व्यापारियों द्वारा प्रस्तावित गोष्ठी में उल्लिखित विन्दुयों पर की गयी चर्चा व सम्यक निराकरण हेतु चलाये गये अभियान व दिशा निर्देश की भूरी भूरी प्रंशसा की गयी ।

