चुनाव में एनडीए की आंधी चली है, 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की गई है। महागठबंधन की करारी हार हुई है, 35 सीटों के फेर में वो फंस चुकी है। यहां भी कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर जीत पाई है, वीआईपी का खाता तक नहीं खुला है और राजद तो सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद भी 25 सीटों पर ही जीत पाई है।
एनडीए खेमे की बात करें तो सभी दलों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बीजेपी 90 सीटों पर जीती है, जेडीयू 84 और चिराग पासवान की पार्टी 19 सीटों पर आगे है। बाकी सहयोगी दलों ने भी बेहतर स्ट्राइक रेट दिखाया है। इस अप्रत्याशित जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जोरदार भाषण दिया है। उन्होंने बीजेपी के दिल्ली दफ्तर में बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया है।
पीएम मोदी बोले कि आज बिहार, देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है, और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं। उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक MY Formula को ध्वस्त कर दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि जो छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वो बिहार का कितना सम्मान करते होंगे? इनकी हेकड़ी देखिए कि छठी मैया से राजद – कांग्रेस के लोगों ने आज तक माफी नहीं मांगी।
