उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वंदे मातरम्' भारत की भक्ति और शक्ति की सामूहिक शाश्वत अभिव्यक्ति का एक भावपूर्ण स्वरूप है।
'राष्ट्र प्रथम' की भावना से ओतप्रोत यह गीत, हम सभी की सामूहिक अभिव्यक्ति को भारत माता के प्रति समर्पित करने का संदेश देता है और प्रत्येक भारतीय हृदय में मातृभूमि के प्रति अटूट श्रद्धा का भाव जागृत करता है।
यह अवसर प्रदान करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से आभार एवं राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय को कोटि-कोटि नमन।
